23 नवंबर 2023 के मुख्य समाचार


*■ उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए सरकार ने बचाव अभियान तेज किया, आज सुबह से ही श्रमिकों का बाहर आना शुरू हो सकता है।*

*■ जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकरोधी अभियान के दौरान सेना के दो कैप्टन और एक जवान शहीद*

*■ राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्त होगा, प्रचार चरम पर पहुंचा*

*■ भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए ई-वीज़ा सेवाएं फिर से शुरू की*

*■ भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण -एनएचएआई देश भर में सभी 29 निर्माणाधीन सुरंगों में सुरक्षा की लेखा परीक्षा करेगा*

*■ 24 नवंबर को नई दिल्ली में पूर्वोत्तर राज्यों में भूमि प्रशासन की प्रगति की समीक्षा के लिए एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा*

*■ राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण- एनआईए ने अमरीका के सेन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्‍य दूतावास पर हुए हमले की जांच के सिलसिले में कल पंजाब और हरियाणा में अनेक स्‍थानों पर छापे मारे।*

*■ कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम, कर्मयोगी प्रारंभ हुए कल एक वर्ष पूरा हो गया।*

*■ नई दिल्‍ली में आयुर्वेद ज्ञान निपुण्‍य पहल - अग्नि अभियान आरंभ*

*■ इजराइल के मंत्रिमंडल ने हमास के साथ चार दिन के युद्ध विराम को मंजूरी दे दी है*
घटनाक्रम में इजराइल के मंत्रिमंडल ने हमास के साथ चार दिन के युद्ध विराम को मंजूरी दे दी है जिससे युद्धग्रस्‍त गजा में लडाई अस्‍थायी रूप से रूक जाएगी। समझौते के अंतर्गत हमास गजा में बंधक बनाए गए लगभग 240 लोगों में से 50 को रिहा करेगा। इजराइल ने बताया कि वह 10 बंधकों के बदले और एक दिन का युद्ध विराम और बढा देगा। बंधकों की पहली रिहाई आज होने की संभावना है। हमास की राजनीतिक शाखा के उपप्रमुख मूसा अबू मरजोक ने बताया कि चार दिन का युद्ध विराम स्‍थानीय समय के अनुसार आज 10 बजे शुरू होगा और दोपहर के करीब बंधकों की पहली रिहाई होगी।
इजराइल ने गजा में अतिरिक्‍त ईधन और मानवीय सहायता की बडी खेप भेजने की भी अनुमति दे दी है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा कि युद्ध विराम की अवधि समाप्‍त हो जाने पर उनका देश हमास के खिलाफ अभियान जारी रखेगा।

*■ इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता में आसियान-भारत श्रीअन्‍न महोत्‍सव*

*■ श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि देश में राष्‍ट्रपति और संसदीय चुनाव अगले वर्ष होंगे।*

*■ संयुक्‍त अरब अमीरात ने एक ही जगह पर दुनिया के सबसे बडे सौर विद्युत संयत्र (क्षमता 2 गीगावाट) का उद्घाटन किया 

*■ भुवनेश्‍वर में फीफा विश्‍वकप 2026 के क्‍वालिफायर मैच में भारत को कतर के हाथों हार का सामना करना पडा*

*■ चीन मास्‍टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में कल का दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा*

*■ भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच आज विशाखापत्तनम में खेला जाएगा*

*■ केंद्रीय शिक्षा तथा विदेश राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने कल दक्षिण सिक्किम के रावंगला में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा किया*

*■ राजस्‍थान के जोधपुर संभाग के लाखों प्रवासी मतदाताओं की लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस बार विशेष प्रयास*

*■ मिजोरम में कल हुए भूस्‍खलन में दो रेलवे निर्माण श्रमिकों की जान चली गई*

*■ निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस को मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की आवाज वाला ऑडियो विज्ञापन प्रसारित न करने का निर्देश दिया, जारी किया नोटिस*

*■ जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्‍तवाड जिले को केसर की खेती के लिए जीआई टैग का नाम दिया गया*
__________________

*🧩 विविध समाचार*

🔸जम्मू-कश्मीर: 4 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, आतंकियों से निकले संबंध

🔸G20 Virtual Summit: 'आतंकवाद हर किसी के लिए अस्वीकार्य', इजरायल-हमास जंग पर बोले पीएम मोदी

🔸सुप्रीम कोर्ट की नसीहत पर बोले बाबा रामदेव- लंबे शोध के बाद करते हैं उपचार का दवा कोर्ट में अपना पक्ष रखने की अनुमति मांगूंगा, फार्मा लॉबी रचती है षड्यंत्र

🔸स्‍पेस में भी चीन का ‘डर्टी गेम’, अचानक कैसे बन गए चांद पर 2 नए गड्ढे? अमेरिकी वैज्ञानिक का खुलासा

🔸भारतीय वायुसेना को मिलेंगे आसमान के जंगबाज, 12 सुखोई-30 MKI के लिए एचएएल को टेंडर जारी किया

🔸 स्वदेशी युद्धपोत से ब्रह्मोस का सफल परीक्षण, अब समुंदर में भारत ने दी चीन और पाकिस्तान को पटखनी

🔸 पंजाब में ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश, हथियारों सहित 3 आतंकी गिरफ्तार

🔸Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले एक और उम्मीदवार का निधन

🔸यूएस-कनाडा बॉर्डर पर कार में विस्फोट, दो लोगों की मौत; जांच में जुटी FBI

🔸महाराष्ट्र: पुणे के मॉल में लगी भीषण आग, 7000 लोगों को निकाला गया

Comments