01 नवम्बर 2023 के मुख्य समाचार
*1* मेरी माटी-मेरा देश: अमृत कलश यात्रा का समापन समारोह; PM मोदी ने लगाया माटी का तिलक
*2* पीएम मोदी ने कहा कि जब नीयत नेक हो, राष्ट्र प्रथम की भावना सर्वोपरि हो तो नतीजे भी उत्तम से उत्तम मिलते हैं। इस अमृत महोत्सव के दौरान भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है। हमें सदी के सबसे बड़े संकट कोरोना काल का सफलतापूर्वक मुकाबला किया। इसी दौरान हमने विकसित भारत का रोडमैप बनाया
*3* भारत, दुनिया की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्यवस्था बना। चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हुई। इस अमृत महोत्सव के दौरान कई बड़े अभूतपूर्व कार्य हुए। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश ने राजपथ से कर्तव्य पथ तक का सफर भी तय कर लिया है। हमने गुलामी के भी अनेक प्रतीकों को हटाया।पीएम मोदी
*4* पीएम मोदी-शेख हसीना आज तीन विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, क्रॉस-बॉर्डर रेल लाइन भी शामिल
*5* सीट बेल्ट और हेलमेट की अनदेखी ने 2022 में ली 66,744 लोगों की जान, सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट
*6* आतंकियों के हमले में हेड कॉन्सटेबल शहीद, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में घर में घुसकर मारी गोली, 3 दिनों में तीसरी वारदात
*7* मराठा आरक्षण को लेकर पुणे-मुंबई हाईवे जाम,आठ जिलों में प्रदर्शन जारी; जारंगे बोले- आरक्षण पर कल तक फैसला हो, वर्ना जल त्याग दूंगा
*8* इस्तीफा देना नहीं है समाधान; मराठा आरक्षण पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना सांसदों को सलाह, बुलाई सर्वदलीय बैठक
*9* आंदोलन के नाम पर लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश, फडणवीस बोले- सख्त कार्रवाई करेंगे
*10* राजस्थान में कांग्रेस की 2 लिस्ट में 61 प्रत्याशी घोषित, पायलट समर्थक सहित 7 MLA के टिकट काटे, 32 नए चेहरे मैदान में
*11* सचिन पायलट ने इस बार के हलफनामे में पत्नी सारा पायलट से तलाक का खुलासा किया है। इससे पहले तक दोनों के अलग-अलग रहने की खबरें आती थीं, लेकिन कभी की आधिकारिक रूप से तलाक का एलान दोनों की ओर से नहीं किया गया है। सचिन ने दोनों बच्चों का जिक्र जरूर किया है
*12* गारंटियों में उलझा तेलंगाना, किस पर भरोसा करे मतदाता; राजनीतिक दलों में वादों की होड़
*13* देशभर में आज मनाया जाएगा 'करवा चौथ' का त्योहार,हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ पर्व मनाया जाता है। करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला उपवास रखती है
*14* इस्राइल ने शरणार्थी शिविर पर की बमबारी, 50 की मौत, गाजा में आईडीएफ के दो सैनिकों की गई जान
Comments
Post a Comment