25 अक्टूबर, 2023 मुख्य समाचार
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला किया. दिल्ली के द्वारका में दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं
*2* दशहरे पर देशभर में रावण दहन, PM बोले- चंद्रयान को चांद पर पहुंचे 2 महीने हो गए, अयोध्या में भगवान राम कुछ महीनों में विराजेंगे
*3* प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के भाग्य का उदय होने जा रहा है. ऐसे समय में भारत को सतर्क रहना ज्यादा जरूरी है. पीएम ने अपील की कि रावण के दहन के रूप में बस एक पुतले का दहन ना करें, हर उस बुराई को समाप्त करें जो देश के सौहार्द को तोड़ती है
*4* आने वाली पीढियों को ध्यान में रखते हुए पानी बचाना.डिजिटल लेन-देन के लिए लोगों को प्रेरित करना.गांव और शहर में स्वच्छता में सबसे आगे जाएं. वोकल फॉर लोकल को फॉलो करेंगे हम क्वालिटी काम करेंगे.पहले अपना पूरा देश देखेंगे. यात्रा करेंगे, फिर समय मिला तो विदेश जाने के लिए सोचेंगे,पीएम मोदी
*5* प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को जागरूक करेंगे, सुपरफूड मिलेट्स अपनी रोजमर्रा की जिदंगी में शामिल करेंगे, योग, स्पोट्स और फिटेनस को प्राथमिकता देंगे.कम से कम एक गरीब परिवार के साथ मिलकर उसका शक्ति बढाएंगे= पीएम मोदी
*6* दिल्ली का दशहरा: PM बोले- अगली रामनवमी रामलला के मंदिर में मनेगी, शताब्दियों बाद मंदिर में विराजेंगे श्रीराम
*7* समलैंगिक विवाह पर फैसला देने के बाद पहली बार आया चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ का बयान, कहा समलैंगिक विवाह पर फैसला अंतरात्मा की आवाज
*8* गंभीर चक्रवात में बदला हामून, आज बांग्लादेश के तट से टकराने की आशंका, मछुआरों को चेतावनी
*9* राजनाथ सिंह की चीन सीमा पर हुंकार, कहा- देश में ही बनेंगे सभी प्रमुख हथियार
*10* '...उल्टा लटका देंगे, महाराष्ट्र में चुनाव कराकर दिखाएं एकनाथ शिंदे', दशहरा रैली में विरोधियों पर गरजे उद्धव ठाकरे
*11* 'हम कोविड में खिचड़ी चुराने वालों में से नहीं हैं', उद्धव ठाकरे के आरोप पर CM शिंदे का पलटवार
*12* ओवैसी की तरह हमास को भी गले लगा सकते हैं उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे का तीखा वार
*13* महाराष्ट्र में दशहरा पर्व पर आयोजित रैलियों में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने एक दूसरे पर जमकर शब्द बाण चलाए. किसी ने रावण बताया तो किसी ने जनरल डायर के साथ तुलना की
*14* अब चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश ने छोड़ी राजनीति
*15* कश्मीर में दशहरे पर 35 साल बाद निकली शोभायात्रा, प्रभु राम के जयकारों से गूंज उठी घाटी
*16* 'खतरनाक मोड़ पर खड़ी है दुनिया', वर्ल्ड बैंक चीफ ने इजरायल-हमास युद्ध के असर से चेताया
*17* 9/11 का हवाला देकर नेतन्याहू बोले- हमास का हमला होलोकास्ट की तरह, यह बर्बरता-सभ्यता के बीच युद्ध जैसा
*18* साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को 149 रनों से शिकस्त देकर प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल किया है. यह टूर्नामेंट में अफ्रीका की चौथी जीत रही, जिसके बाद वे न्यूज़ीलैंड को पछाड़ते हुए टेबल में दूसरे नंबर पर आ गए. वहीं हारने वाली बांग्लादेश सबसे आखिरी यानी 10वें नंबर पर खिसक गई
Comments
Post a Comment