13 अक्टूबर 2023 के मुख्य समाचार

*1* PM मोदी आज करेंगे P20 समिट का उद्घाटन, दो दिन तक चलने वाले प्रोग्राम में चार सत्र होंगे; इसमें कई देशों के स्पीकर आएंगे

*2* मोदी ने कैलाश दर्शन किए, यहां जाने वाले पहले PM, बोले- पिछली सरकारों को बॉर्डर पर डर लगता था, आज का भारत डरी हुई सोच से आगे बढ़ा

*3* 'नई ऊंचाई पर पहुंचा रोजगार निर्माण, निचले स्तर पर बेरोजगारी' कौशल दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी

*4* विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई, अब वाई की जगह जेड श्रेणी की सिक्योरिटी मिलेगी

*5* हमास ने किया आतंकवादी हमला, भारत फिलिस्तीन के खिलाफ नहीं; विदेश मंत्रालय की दो टूक

*6* इस्राइल से 212 भारतीयों को लेकर पहला विमान पहुंचा दिल्ली, लोगों ने भारत सरकार का किया धन्यवाद

*7* कर्ज लेकर मुफ्त रेवड़ियां बांट रहे MP-राजस्थान और छत्तीसगढ़; देनदारी में तेलंगाना पहले नंबर पर

*8* आचार संहिता लगने के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनावी मोड में आ चुका है। वोटरों को लुभाने के लिए अब पार्टियां नए वादे कर रही हैं और पुरानी घोषणाओं को दोहराती हुई नजर आ रही हैं

*9* रैलियों में मुफ्त बिजली, राशन, फ्री स्कूटी जैसी स्कीमों की पेशकशों से मतदाताओं को आकर्षित किया जा रहा है। ये तीनों राज्य सरकारें ऐसे समय लाखों करोड़ों की घोषणाएं कर रही हैं, जबकि पिछले पांच साल में इन पर कर्ज और बढ़ा है। तीनों राज्य गहरे वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं।

*10* यूपी CM बोले-राम मंदिर को सनातन ने संभव बनाया, RSS प्रमुख ने कहा- धर्म को कइयों ने नष्ट करने का प्रयास किया, पर असफल रहे

*11* रिलायंस ग्रुप ने केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर को ढाई-ढाई करोड़ रुपये दान दिए

*12* सितंबर महीने में कीमतें नरम पड़ीं, खुदरा महंगाई दर 6.83% से घटकर 5.02% पर पहुंची

*13* इजरायल का सीरिया पर हमला, दो एयरपोर्ट को बनाया निशाना, नेतन्याहू बोले- 'ISIS की तरह ही कुचला जाएगा हमास'

*14* वर्ल्ड कप: भारतीय क्रिकेट टीम अहमदाबाद पहुंची, शनिवार को पाकिस्तान से होगा मुकाबला

Comments