3 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार

*1* एक देश एक चुनाव पर बनी कमेटी में शामिल हैं चार गैर-राजनीतिक चेहरे,साथ ही इस कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी सदस्य के रूप में होंगे

*2* कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के लिए बनाई गई हाई पॉवर कमेटी का सदस्य बनने से किया इनकार

*3* 'वन नेशन, वन इलेक्शन' कमेटी में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम शामिल न करने पर विपक्षी गठबंधन इंडिया के दलों ने केंद्र की आलोचना की है.

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की आलोचना करते हुए दोनों प्रदेशों में बदलाव का दावा किया है।

*5* प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, राष्ट्रपति ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए बधाई दी

*6* विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन, लेकिन मुंबई बैठक में आइएनडीआइए पेश नहीं कर सका न्यूनतम साझा कार्यक्रम

*7* डरो मत, एकजुटता से चुनाव लड़ो, फिर हमारी जीत होगी', आला नेताओं के साथ बैठक में बोले राहुल

*8* अडानी के खिलाफ जांच क्यों नहीं करा रहे PM मोदी, आखिर किस नुकसान से डरते हैं: छत्तीसगढ़ में बोले राहुल गांधी

*9* दिल्ली:यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 207 ट्रेनों को किया रद, जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण फैसला

*10* 'सोनिया को राहुल और अखिलेश को डिंपल की चिंता', I.N.D.I.A नेताओं पर नड्डा का वार

*11* चंद्रयान-3: 'रोवर ने पूरा किया अपना काम, स्लीप मोड में रखा गया-बैटरी पूरी तरह चार्ज', ISRO ने दी जानकारी

*12* भारतीय रेलवे ने कहा- यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक निवेश

*13* राजस्थान में निर्वस्त्र घुमाई गई महिला से मिले CM गहलोत, 10 लाख की मदद और सरकारी नौकरी देने का ऐलान

*14* 538 करोड़ की धोखाधड़ी: जेट एयरवेज के संस्थापक को 11 सितंबर तक ED की हिरासत में भेजा गया

*15* भारत में जो बाइडेन की सुरक्षा संभालेंगे अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के खास कमांडो, साथ ला रहे कार-प्लेन,

*16* 'बहुत सारे पड़ोसियों के टीवी बच गए', IND Vs PAK मैच रद्द होने पर पूर्व क्रिकेटर ने दिए मजेदार रिएक्शन

*17* एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द, पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो सकी, दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला

Comments