08- सितम्बर 2023 के मुख्य समाचार

 *आधी रात को जन्मे कृष्ण मुरारी, गदगद कंठ से लगे जयकारे- ब्रज मे कन्हैया पधारे,नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…; श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गूंज उठे मंदिर परिसर*

*1* आज पधारेंगे G20 के मेहमान, स्वागत को सजी दिल्ली; आसमान की सुरक्षा करेगा राफेल

*2* G-20 Summit: ऊंची इमारतें सील, वायु सेना का पहरा; आज भारत आएंगे दुनिया के ताकतवर मुल्कों के नेता

*3* अगले 2-3 साल में चीन को पछाड़ देगा भारत, LAC पर चल रही बड़ी तैयारी; लेफ्टिनेंट जनरल ने समझाया

*4* भागवत बोले-जब तक समाज में भेदभाव रहेगा, आरक्षण रहना चाहिए, कहा- आज के युवा बूढ़े होने से पहले अखंड भारत का सपना सच होते देखेंगे

*5* SC पहुंचा सनातन केस, पिटीशनर की मांग- ए राजा और उदयनिधि पर FIR दर्ज करने का निर्देश दें, पुलिस को अवमानना नोटिस भेजा जाए

*6* आज आएंगे छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे, घोसी सीट पर सबकी नजर

*7* केंद्रीय कर्मचारियों - पेंशनर्स को मोदी सरकार त्योहारों पर देगी सौगात, सितंबर के आखिर हफ्ते में बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता

*8* ‘जो सनातन रावण, कंस के अहंकार और बाबर, औरंगजेब के अत्याचार से नहीं मिटा, वह क्या मिटेगा’:सीएम योगी

*9* राजस्थान में प्रियंका गांधी का 10 सितम्बर को चुनावी शंखनाद, निवाई में करेंगी सभा को संबोधित

*10* सनातन धर्म टिप्पणी विवाद के बीच कांग्रेस ने कहा, हमेशा 'सर्व धर्म समभाव' में विश्वास किया

*11* जब अशोक गहलोत सर्किट हाउस जा रहे थे तो रास्ते में भारी संख्या में युवा मौजूद थे. सीएम का काफिला रुका और अशोक गहलोत गाड़ी से बाहर आए. इस दौरान ही मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. कुछ ऐसा हुआ कि अशोक गहलोत बिना मुस्काए और वापस गाड़ी में बैठ गए

*12* विधायक कैलाश मेघवाल ने नहीं दिया नोटिस का जवाब, बोले- बयान पर आज भी कायम, केन्द्रीय मंत्री मेघवाल को बताया था महाभ्रष्ट

*13* पायलट के जन्मदिन पर सियासी शक्ति-प्रदर्शन से दूरी, सचिन राजस्थान से बाहर; सीएम गहलोत समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Comments