शाम की खास खबरें
*1* एनडीए सांसदों की बैठक में पीएम मोदी बोले : गरीब ही सबसे बड़ी जाति है, कॉल सेंटर खोलकर करें कामों का प्रचार
*2* पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों से कहा : विचारधारा के कारण बनाया राम मंदिर और हटाया अनुच्छेद 370, पर गरीबों के लिए काम करने से ही मिलेगा वोट
*3* PM मोदी की NDA के सांसदों के साथ मीटिंग, I.N.D.I.A अलायंस पर बोले- ये गठबंधन मजबूरी में हुआ, एक भी सदस्य मतलब नहीं बता सकता
*4* मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, 'माफी नहीं मांगने के चलते घंमड़ी कहना गलत
*5* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि उन्होंने हमेशा कहा है कि वह अपराध के दोषी नहीं हैं और दोषसिद्धि टिकाऊ नहीं है। पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि अगर उन्हें माफी मांगनी होती और अपराध को कम करना होता, तो उन्होंने बहुत पहले ऐसा कर लिया होता।
*6* ज्ञानवापी केस: ASI सर्वे पर फैसला आज, 27 जुलाई को सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सुरक्षित रख लिया था फैसला
*7* मोदी वर्सेज गहलोत होगी राजस्थान की जंग?, पहली बार विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री को किसी राज्य की कमान, अमित शाह देखेंगे एमपी
*8* कांग्रेस ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, MP और तेलंगाना के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, गहलोत, पायलट, माकन और गोगोई का है नाम
*9* विपक्ष की ‘मोदी हराओ सनक’ पर जनता का ‘मोदी जिताओ संकल्प’ भारी : मुख्तार अब्बास नकवी.
*10* हरियाणा CM बोले- पुलिस सबकी सुरक्षा नहीं कर सकती, लाल डायरी में गहलोत के बेटे का जिक्र; टमाटर फिर ₹250 के पार
*11* दंगाइयों से ही होगी नुकसान की भरपाई', सीएम खट्टर बोले- हम हर किसी की रक्षा नहीं कर सकते
*12* हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज बोले: नूंह हिंसा की होगी पूरी जांच, खेल खेलने वाले होंगे बेनकाब, सोशल मीडिया पर न डालें गलत पोस्ट
*13* श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां तेज कर दी हैं। महोत्सव में देशभर से पांच लाख भक्तों के अयोध्या आने की संभावना है। ट्रस्ट की ओर से इनके रहने, खाने से लेकर इलाज तक के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए ट्रस्ट होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक डॉक्टरों की टोली तैयार कर रहा है
*14* ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को फिलहाल राहत नहीं, 1 अक्टूबर से देना होगा 28% जीएसटी
*15* हिमाचल-उत्तराखंड समेत 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, ओडिशा के कई जिलों में बाढ़ के हालात
Comments
Post a Comment