5 अगस्त 2023 के मुख्य समाचार
✍️. *लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर अब आयात होकर नहीं आएंगे, 'मेक इन इंडिया' के लिए मोदी सरकार ने लिया कड़ा फैसला*
✍️. *TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जताई लोकसभा चुनाव 2024 में ईवीएम हैक होने की आशंका, बोलीं- 'इंडिया' गठबंधन की अगली बैठक में की जाएगी चर्चा*
✍️. *शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज की, ऑर्डर कॉपी में पार्थ को बताया प्रभावशाली व्यक्ति*
✍️. *उच्च प्राथमिक अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन से हाजरा और कालीघाट इलाके में अफरा-तफरी, मेट्रो स्टेशन के पास उच्च प्राथमिक नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन, तख्तियां लेकर स्टेशन में दाखिल हुए, RPF और पुलिस ने खदेड़ा, कई चोटिल; 40 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार*
✍️. *1 सितंबर से फिर शुरू होगी ममता सरकार की 'दुआरे सरकार' शिविर, 1 से 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते*
✍️. *ED की चार्जशीट में दावा- शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी 'कालीघाट के काकू' उर्फ़ सुजय कृष्ण भद्र ने दामाद के नाम पर भी खरीदी संपत्ति, काले धन को सफेद करने के लिए बेटी और दामाद का किया इस्तेमाल*
✍️. *बंगाल में घर पर नहीं रख सकेंगे भारतीय पक्षी: विदेशी पक्षी रखने के लिए लाइसेंस मिलेगा, वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने कहा- वन विभाग जल्द ही जारी करेगा अधिसूचना*
*✍️आनंदपुर में बाल तस्करी मामले में आया स्त्री रोग विशेषज्ञ का नाम, पुलिस के हाथ लगा प्रिस्क्रिप्शन, गिरफ्तार 6 महिलाओं में से एक का नाम राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में जुड़ा*
. ✍️. *कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया, पहले भी दो बार मिल चुका एक्सटेंशन*
✍️. *दिल्ली सर्विस बिल पर लोकसभा में चर्चा: लोकसभा में शाह बोले- गठबंधन नहीं, दिल्ली की सोचें:कहा- केंद्र को दिल्ली पर बिल बनाने का अधिकार; राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट*
✍️. *5 साल में नौकरशाहों के खिलाफ CBI का कड़ा एक्शन, 200 से ज्यादा अफसरों पर केस, राज्यसभा में केंद्र का जवाब*
✍️. *राज्यसभा में बंटा 'INDIA' गठबंधन! TMC नेता मणिपुर मुद्दे पर 6 से 8 घंटे तक बहस को तैयार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई विपक्षी नेता हैरत में*
✍️. *मणिपुर के बिष्णुपुर में हिंसक झड़प, 17 लोग घायल: मैतेई समुदाय ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया, जवाब में असम राइफल्स ने हवाई फायरिंग की*
✍️. *बिहार के जाति आधारित सर्वे का मामला फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पटना HC के ताजा आदेश को दी गई चुनौती*
✍️. *2024 में सांसदी का चुनाव लड़ेगी पाकिस्तान से आई 4 बच्चों की मां सीमा हैदर! केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी RPI ने दिया ऑफर, सीमा ने निमंत्रण किया स्वीकार*
✍️. *राजस्थान: बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंची पुलिस, पॉक्सो एक्ट के मामले में एक्शन, पूर्व मंत्री नहीं मिले तो स्टाफ से पूछताछ कर लौटी*
✍️. *भारत-पाकिस्तान में सीधी बातचीत चाहता है अमेरिका: PAK पीएम शाहबाज के ऑफर का समर्थन किया; भारतीय विदेश मंत्रालय का दो टूक जवाब- बातचीत के लिए शांति जरूरी*
Comments
Post a Comment