शाम की खास खबरें
*1* भ्रष्टाचार पर खड़ी है परिवारवादी पार्टियों की नींव, तेलंगाना में PM मोदी ने विपक्ष को घेरा; KCR को भी सुनाया
*2* तेलंगाना को पीएम ने दी 6100 करोड़ की सौगात, बोले- अब देश का तेजी से हो रहा विकास
*3* आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति', तेलंगाना में पीएम मोदी बोले-देश का कोई भी कोना तेज विकास की संभावना में पीछे नहीं रहना चाहिए
*4* पीएम मोदी आज राजस्थान में बनाएंगे चुनावी माहौल, कांग्रेस के गढ़ बीकानेर में जनसभा,ब्राह्मण, दलित और जाट समेत 30 सीटों पर फोकस...आज बीकानेर आएंगे PM मोदी, पांच बिंदुओं में सियासी मायने
*5* सुबह-सुबह अचानक किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, खेतों में रोपी धान, ट्रैक्टर भी चलाया
*6* मंत्री बनने के लिए विधायकों के सिले हुए सूट का क्या होगा, महाराष्ट्र के हाल पर नितिन गडकरी की चुटकी
*7* अनुच्छेद 370 जितना आसान नहीं सिविल कोड, गुस्सा अच्छा नहीं होगा; गुलाम नबी आजाद की केंद्र को सलाह
*8* शरद पवार ने इसी बातचीत में खुलासा किया कि बीजेपी के नेतृत्व में सरकार में शामिल होने के लिए उनकी पार्टी से बात हुई थी. उन्होंने 2014, 2017 और 2019 में बीजेपी के साथ गठबंधन की बात हुई थी, लेकिन अलग विचारधारा होने के चलते हम आगे नहीं बढ़े
*9* इंडिया टुडे से बातचीत में एनसीपी नेता ने कहा कि वह भी भी बूढ़े नहीं हुए हैं और अटल बिहारी का मशहूर जुमला 'न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं, (न थका हूं, न रिटायर्ड हूं) दोहराया. उन्होंने कहा, जब तक पार्टी कार्यकर्ता उनसे कहते रहेंगे तब तक वे काम कर सकते हैं.
*10* NCP में फूट के बीच आज से 'मिशन महाराष्ट्र' पर शरद पवार, नासिक में रैली से दिखाएंगे पावर
*11* महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष ने शिंदे गुट के 40 विधायकों को नोटिस जारी किया, अयोग्यता के मामले पर जवाब मांगा
*12* बंगाल पंचायत चुनावः पुलिस फोर्स के बावजूद लोकतंत्र पर 'गनतंत्र' भारी, मतदान के शुरुआती 3 घंटे में 7 की हत्या; कई घायल
*13* बंगाल पंचायत चुनाव में सुबह 11 बजे तक 23% मतदान, हिंसा में TMC के 5 कार्यकर्ताओं समेत 9 की हत्या; कई जगह बूथ लूटे, बैलेट पेपर जलाए
*14* 'ये चुनाव नहीं, मौत का मेला', बंगाल हिंसा पर BJP का ममता और चुनाव आयोग पर हमला
*15* मध्यप्रदेश:सीधी पेशाबकांड: पीड़ित का सम्मान फिर भी पार्टी के अंदर घमासान, BJP नेता का इस्तीफा; MLA पर लगाया कई आरोप
*16* संगठन में हिस्सेदारी पर बात, सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी रंधावा की मुलाकात, राजस्थान सियासी मायने में कांग्रेस के लिए अब सबकुछ सही लग रहा है
*17* हरियाणा के जींद में भीषण हादसा, रोडवेज बस और क्रूजर की टक्कर में 8 लोगों की मौत; 9 घायल
*18* खुशखबरी ! सस्ता होगा ट्रेन का सफर, एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 फीसद तक कटौती
*19* मौसम विभाग ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आठ से नौ जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी ने कहा, तेज बारिश के लिए तैयार रहें और आवश्यक सावधानी बरतें।
Comments
Post a Comment