शाम की खास खबरें

*एनडीए में शामिल हुए अजित पवार, डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, 40 विधायकों के समर्थन का दावा*

*1* एनसीपी के 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड, अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल और अजित पवार शामिल हैं.

*2* एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पुणे में मौजूद शरद पवार से फोन पर बातचीत की है. राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखते हुए, शरद पवार ने पुणे में रहने का फैसला किया है और कथित तौर पर अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

*3* उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ करने का बीड़ा उठाया है. उन्हें अपने तरीके से चलने दो. मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई है. उन्होंने कहा, 'मैं मजबूत हूं. हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है. हम उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे.' जी हां, लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.

*4* महाराष्ट्र में पलटा पॉवर गेम, अजित पवार ने डिप्टी सीएम के रूप में ली शपथ, छगन भुजबल भी बने मंत्री

*5* शरद पवार को भनक भी नहीं लगी और अजित ने बुला ली NCP की बैठक; महाराष्ट्र में फिर चढ़ा सियासी पारा

*6* 'हमें जो विषाक्त फल खाना पड़ रहा है, उसका बीज कांग्रेस ने बोया था', मणिपुर हिंसा पर बोले CM बीरेन सिंह

*7* भारत-म्यांमार-थाईलैंड राजमार्ग का काम 70 प्रतिशत पूरा, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी जानकारी

*8* मानसून सत्र के लिए राष्ट्रपति मुर्मू ने 20 जुलाई से बुलाई राज्यसभा की बैठक

*9* गुजरात: भारी बारिश से शहरों के निचले इलाकों में हुआ जलभराव, अमित शाह ने CM भूपेंद्र पटेल से हालात की जानकारी ली

*10* UCC: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यूसीसी को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- सभी पार्टियों का मिलेगा समर्थन

*11* गैंगस्टर्स को अब ‘कालापानी‘! उत्तर भारत के खूंखार कैदी अंडमान निकोबार में किए जाएंगे शिफ्ट.

*12* राजस्थान मे सियासी चर्चाओं पर हरीश चौधरी का खुलासा, बोले- गहलोत और पायलट परिपक्व नेता, राहुल गांधी का संदेश चुनाव एकजुट होकर लड़ना है

*13* राजस्थान बीजेपी की नई टीम का ऐलान, 11 उपाध्यक्ष और 5 महामंत्री;

*14* मायावती ने कहा- हम समान नागरिक संहिता लागू करने के खिलाफ नहीं, पर इसे जबरन न थोपे सरका

Comments