8 जुलाई 2023 के मुख्य समाचार

*पीएम मोदी का राजस्थान और तेलंगाना दौरा आज, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ, बीकानेर में होगी रैली*


*1* पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिध रोजगार योजना के तहत डेढ़ लाख लाभार्थियों को निधि का पैसा आवंटित किया। कुछ लाभार्थियों को पीएम मोदी ने मंच पर चेक सौंपा। डेढ़ लाख लाभार्थियों को डिजिटल ट्रांसफर के माध्यम से स्वनिधि का पैसा ट्रांसफर किया

*2* हमारे पुस्तकालय तक जलाए गए; PM मोदी बोले- गीता प्रेस किसी मंदिर जैसी, गांधी जी का भी था लगाव

*3* गोरखपुर में बोले पीएम मोदी, गीता प्रेस ने पहुंचाई घर-घर में हमारी संस्कृति और विरासत

*4* PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, 2014 से पहले मात्र 19 शताब्दी ट्रेन, हमने नौ साल में 25 वंदे भारत चलाई

*5* गुजरात HC का फैसला राहुल की उम्मीदों को झटका पर बंद गली में भी एक दरवाजा है खुलता, अभी SC के खुले हैं द्वार

*6* 'माफी मांग लेते तो पूरा मामला ही खत्म हो जाता', BJP ने राहुल गाँधी  को दी नसीहत- देश में कानून सबके लिए बराबर

*7* भाजपा ने 4 राज्यों में चुनाव प्रभारी नियुक्त किए: प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, भूपेन्द्र यादव को MP और ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का जिम्मा

*8* महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच नितिन गडकरी बोले, 'मंत्री पद की चाह रखने वाले लोग अब दुखी हैं, क्योंकि इसके लिए अब भारी भीड़ हो गई है.

*9* गडकरी ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘वे लोग सूट (शपथ ग्रहण समारोह के लिए) सिलाकर तैयार थे. अब सवाल यह है कि उस सूट का क्या करें क्योंकि (मंत्री पद के आकांक्षियों की) भारी भीड़ है

*10* विधायक नाखुश हैं कि वे मंत्री नहीं बन सके और मंत्री इसलिए नाखुश रहते हैं कि उन्हें अच्छा मंत्रालय नहीं मिला है.’’ कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं की तालियों के बीच उन्होंने कहा, ‘‘... अब जो मंत्री बनने जा रहे हैं, वे यह सोचकर नाखुश हैं कि उनकी बारी कभी आएगी भी या नहीं, यहां बहुत भीड़ हो गई:गडकरी

*11* राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस 12 जुलाई को करेगी मौन सत्याग्रह

*12* 1947 के बाद से नहीं हुआ ऐसा, राहुल की सजा पर बोले कांग्रेस नेता थरूर,बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- गलती भी करो और फिर सीनाजोरी भी करो.

*13* मल्लिकार्जुन खरगे का BJP सरकार पर निशाना, कहा-राहुल गांधी ने हमेशा सच की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ते रहेंगे.

*14* बालासोर ट्रेन हादसे में रेलवे के 3 अधिकारी अरेस्ट, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, गई थी 292 लोगों की जान

*15* अब भाजपा विधायकों में नाराजगी का दावा, पंकजा मुंडे बोलीं- मुंह खोलने से डर रहे

*16* महाराष्ट्र: CM शिंदे-15 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई जल्द; विधानसभा स्पीकर ने साफ की स्थिति

*17* ED की बड़ी कार्रवाई, मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सहित अन्य आरोपियों की संपत्ति कुर्क

*18* राजस्थान:'चाहे कानून हाथ में लें, मोदी-शाह का सूपड़ा साफ करेंगे', मंत्री मेघवाल बोले- मोदी डेमोक्रेसी के प्रधानमंत्री नहीं; कोर्ट भी दबाव में फैसला ले रहे हैं

*19* क्या पैर धोने से मान जाएंगे आदिवासी? MP में चुनाव से पहले भाजपा को हो रही चिंता, 

*20* बंगाल पंचायत चुनाव की 64,874 सीटों पर आज वोटिंग, मुर्शिदाबाद में TMC-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प; एक महीने की हिंसा में 18 लोगों ने जान गंवाई

*21* *आसमान छूते सब्जियों के भाव: महंगाई ने लगाई जेब में 'आग', दुकानदार बोले- लोग एक किलो की जगह 250 ग्राम खरीद रहे*

Comments