शाम की खास खबरें
*1* हमारी सोच शांति की, पर हर हालात के लिए तैयार भी हैं; US जाने से पहले चीन को पीएम मोदी का संदेश
*2* अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी खास 24 लोगों से मिलेंगे। इनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ आदि शामिल हैं
*3* हम तटस्थ नहीं...यूक्रेन-रूस युद्ध पर PM मोदी की खरी-खरी, सीमा विवाद पर चीन को भी दिया दो टूक जवाब
*4* प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच एक अटूट विश्वास है. भारत एक बड़ी भूमिका का हकदार है. दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग लगातार बढ़ रहा है, जो एक महत्वपूर्ण पिलर है.
*5* आज भारत लौट रहे राहुल गांधी: लंबी विदेश यात्रा पर BJP ने उठाए सवाल, पूछा-रहस्यों से क्यों भरा है दौरा?
*6* भीषण गर्मी और लू से हाहाकार के बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसूख मंडाविया ने बुलाई बैठक, प्रभावित राज्यों में भेजी जाएगी टीम
*7* राम मंदिर के पट जनता के लिए कब खुलेंगे, इस सवाल के जवाब को लेकर कई अटकलें लगाई जाती रही हैं. इन सबके बीच राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि ''15 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 के बीच राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो सकती है
*8* पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट का झटका, पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश बरकरार
*9* SGPC का विरोध दरकिनार, पंजाब में पारित हुआ गुरुद्वारा ऐक्ट में संशोधन वाला बिल
*10* पुरी में रथ यात्रा शुरू, सबसे पहले बलभद्र फिर सुभद्रा और आखिरी में रहेगा भगवान जगन्नाथ का रथ
*11* आदिपुरुष पर रामानंद सागर के बेटे का फूटा गुस्सा, प्रेम सागर बोले- भद्दे डायलॉग्स रामायण का अपमान, क्रिएटिविटी के नाम पर लिमिट क्रॉस की
*12* आदिपुरुष के कलेक्शन में 80% की गिरावट, सोमवार को सिर्फ 20 करोड़ ही कमा सकी फिल्म, पहले तीन दिन का कलेक्शन 340 करोड़
*13* बिपरजॉय से राजस्थान के 5 जिलों में बाढ़, अजमेर में 100 साल में सबसे ज्यादा बारिश; MP से सटे कोटा-बारां, सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट
*14* अगले 15 दिन में 16 राज्यों में बारिश होगी, MP-बिहार समेत 10 राज्यों में हीटवेव; मानसून के 19 दिन बीते, देश में 33% कम बारिश
*15* बड़ी गिरावट बाद संभला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी आखिरी में दोनों हरे निशान पर बंद हुआ
Comments
Post a Comment