25 जून 2023 के मुख्य समाचार
🔸सुंदर पिचाई का ऐलान: भारत में 10 बिलियन डॉलर इनवेस्ट करेगी Google, गुजरात में खुलेगा ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर
🔸अमेरिका के बाद दो दिवसीय दौरे पर काहिरा पहुंचे मोदी, 26 साल बाद किसी भारतीय PM की राजकीय यात्रा
🔸अमेरिका के बाद मिस्त्र में मोदी-मोदी की गूंज, 'शोले' के गाने से स्वागत
🔸वैगनर आर्मी की बगावत पर पुतिन की हुंकार- येवगेनी ने पीठ में छुरा घोंपा, सैन्य विद्रोह को कुचल देंगे
🔸तख्तापलट की सुगबुगाहट… दोस्त से दुश्मन बना प्रिगोझिन येवगेनी और मॉस्को की ओर कूच करती वागनर सेना, रूस में छिड़ी बगावत की फुल कहानी
🔸रूस का गृह युद्धः राजधानी की ओर बढ़ रही वैगनर आर्मी, एक जुलाई तक मास्को में सामूहिक कार्यक्रमों पर लगी रोक
🔸मणिपुर हिंसा: अमित शाह की अगुआई में हुई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने CM एन बीरेन सिंह को हटाने की मांग की
🔸एडिशनल सब-कलेक्टर के घर छापा, जनता ने मिठाई बांटी:विजिलेंस टीम पहुंची तो पड़ोसी की छत पर फेंक दिए ₹3 करोड़
🔸बंगाल में बम ब्लास्ट में 1 की मौत, 3 घायल:मुर्शिदाबाद में तृणमूल-कांग्रेस समर्थक भिड़े, बीरभूम में सेंट्रल फोर्स का फ्लैग मार्च
🔸हाजीपुर में बड़ा हादसा, डेयरी फैक्ट्री में रिसाव के बाद फटा अमोनिया गैस टैंक, एक की मौत और 35 से ज्यादा बीमार
🔸विपक्षी एकता पर भाजपा का कटाक्ष, रविशंकर प्रसाद बोले- दिन में सपने देख रहे हैं लालू और नीतीश
🔸नीतीश कुमार को प्रशांत किशोर की सलाह, पहले बिहार में सीटें तय करें तब चलेगा विपक्षी एकता का जादू
🔸 *Egypt: पीएम मोदी और मिस्र के प्रधानमंत्री के बीच राउंडटेबल मीटिंग, सहयोग के मुद्दों पर चर्चा*
🔸 *H1B Visa Rules बदलेंगे! अमेरिका में रहने वाले भारतीय बोले 'मोदी है तो मुमकिन है'*
🔸PM Modi LIVE: अमेरिका में ही रिन्यू हो जाएगा H1B वीजा, भारतीयों को मोदी का बड़ा तोहफा!
🔸पाकिस्तान ने भारत-अमेरिका संयुक्त बयान को 'अनुचित, एकतरफा' बताया
🔸हाउसवाइफ पति की संपत्ति के आधे हिस्से की हकदार : मद्रास हाईकोर्ट
🔸सोनाली फोगाट हत्याकांड: मुख्य आरोपी सुधीर सागवान को मिली ज़मानत
🔸मोस्टवांटेड शार्प शूटर संदीप बंदर गिरफ्तार, 1 लाख का था इनामी
🔸PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का आरोप, कहा- सेना ने मुसलमानों को 'जय श्री राम' बोलने को किया मजबुर
🔸मानसून की पहली ही बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई, कई जगह जलभराव, 2 लोगों की मौत
🔸पांच दिनों तक होगी भारी से बहुत भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
🔹सुनील छेत्री और महेश सिंह के गोल से भारत ने नेपाल को 2-0 से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह
🔹विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को 35 रनों से पीटा
🔹हमने ट्रायल्स में छूट की मांग नहीं की, यह बात साबित हुई तो कुश्ती छोड़ देंगे : पहलवान
Comments
Post a Comment