20 जून 2023 के मुख्य समाचार
*1* पीएम मोदी आज रवाना होंगे अमेरिका, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग अहम एजेंडा
*2* पीएम मोदी का अमेरिका दौरा भारत के लिए साबित होगा मील का पत्थर- विदेश मंत्रालय,पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21-24 जून तक अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे
*3* अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू, गृहमंत्री अमित शाह ने मंगला आरती की; पुरी में 25 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद
*4* गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार देने पर विवाद, जयराम बोले- यह गोडसे को सम्मान देने जैसा; भाजपा बोली- राहुल के सलाहकार से यही उम्मीद
*5* मणिपुर के मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा- हिंसा बंद करें या परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें.
*6* पीयूष गोयल के निशाने पर गहलोत - 'करप्शन करना जिसकी आदत वो किसी को क्या देगा'?'मोदी जी ने बहुत पैसा दिया, पर गहलोत जी ने पता नहीं क्या किया'-
*7* गहलोत के तंज पर गोयल का पलटवार, कहा- अपने विधायकों को 'बिकाऊ' कहते हैं CM; राज्यवर्धन बोले- दाएं हाथ से 'जादू' बाएं से घोटाला
*8* एविएशन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील, IndiGo ने एक साथ दिए 500 प्लेन के ऑर्डर
*9* उद्धव ठाकरे गुट पर हमला जारी रखते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि आप हमें गद्दार कहते हैं, लेकिन आपने कुर्सी के लिए, सत्ता के लिए बालासाहेब के विचारों से गद्दारी की है. आपको बालासाहेब के नाम पर सहानभूति नहीं मिलेगी. अगर हमनें गलती की होती, गद्दारी की होती तो 40 विधायक हमारे साथ नहीं आते
*10* मुख्यमंत्री शिंदे ने पीएम मोदी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि मुझे एक दिन के लिए देश का प्रधानमंत्री बनना है. बालासाहेब ने कश्मीर से 370 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कहा था. ये दोनों काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करके दिखाए हैं.
*11* उद्धव ठाकरे ने भी शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर रैली की. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में स्थिति खराब है और पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. मणिपुर में आज लीबिया जैसी स्थिति है. राज्य जल रहा है, लेकिन पीएम को अमेरिका जाना है.
*12* गीता प्रेस मामले पर योगी आदित्यनाथ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, कहा कि गीता प्रेस को मिला यह सम्मान 100 करोड़ हिंदुओं का सम्मान है और इसे कांग्रेस पचा नहीं पा रही है, "आज वैश्विक मंच पर जहां कहीं संकट होता है, दुनिया संकटमोचक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी की तरफ देखती है
*13* कर्नाटक: भाजपा छोड़कर आए शेट्टार को कांग्रेस ने दिया तोहफा, विधान परिषद चुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार.हाल ही विधानसभा चुनाव में शेट्टार चुनाव हार गए थे
*14* सीएम गहलोत आज बिपरजॉय चक्रवात प्रभावित पाली सिरोही बाड़मेर जिलों का करेंगे दौरा,बाढ़ प्रभावित नुकसान का लेगें जायजा
*15* बिपरजॉय तूफान पर सियासत, भाजपा ने कहा- गहलोत सरकार का आपदा प्रबंधन फेल, दावों की खुली पोल, सरकार विशेष आर्थिक पैकेज की करें घोषणा
*16* एक ही दिन में 13 लोगों को डस लिया, बाड़मेर के चोहटन में बारिश के बाद बिल से निकले सांप बरपा रहे कहर
*17* रेगिस्तान में बाढ़ के हालात, बिपरजॉय से राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश; अजमेर में अस्पताल बन गया तालाब
*18* जानलेवा गर्मी; लू लगने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत, यूपी-बिहार समेत चार राज्यों में बुरा हाल
Comments
Post a Comment