शाम की खास खबरें

*1* सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के PM बोले- मोदी ही बॉस, प्रधानमंत्री ने कहा- भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी, हमारे लिए पूरी दुनिया एक परिवार है

*2* नरेंद्र मोदी ने कहा, साथियों… भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है, भारत के पास संसाधनों की भी कमी नहीं है. आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्टरी जिस देश में है, वो है भारत, वो है इंडिया.

*3* पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आप सब ने भी आजादी का अमृत महोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया है। हमारे किक्रेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। किक्रेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड दोस्ती है

*4* सिडनी में PM मोदी बोले -भारतीय समुदाय की मांग पर ब्रिसबेन में भारत का एक नया वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा

*5* 28 मई सुबह 7 बजे! हवन-पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी.

*6* नई संसद के बाहर पंचायत, इंडिया गेट पर मार्च, बृजभूषण सिंह के खिलाफ अब आर-पार की तैयारी में पहलवान

*7* बृजभूषण के बिगड़े बोल, खुद को राम व महिला पहलवानों को बताया मंथरा

*8* सचिन पायलट को दिल्ली में किया गया तलब, सीएम गहलोत से खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से कर सकते हैं मुलाकात.

*9* सचिन पायलट का विरोध और अल्टीमेटम दरकिनार, खड़गे ने 24 मई को गहलोत को दिल्ली बुलाया

*10* 8 दिनों में 4 धमाके, 15 मौतें ! बंगाल की हालत यूक्रेन से अधिक खराब, भाजपा बोली- इतने धमाके तो वहां भी नहीं हो रहे.

*11* AAP बोली- दिल्ली पुलिस ने सिसोदिया से बदसलूकी की, मीडिया से मनीष सिसोदिया ने PM को अहंकारी कहा, तो पुलिस ने गर्दन से कॉलर पकड़कर खींचा

*12* कर्नाटक के मंत्री बोले- सिद्धारमैया ही 5 साल CM रहेंगे, एमबी पाटिल ने कहा- पार्टी हाईकमान की तरफ से ढाई-ढाई साल जैसा कोई फॉर्मूला नहीं

*13* ज्ञानवापी विवाद से जुड़े सात मामले एक साथ सुने जाएंगे, वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, सारे मुकदमों का नेचर एक; 7 जुलाई को होगी सुनवाई

*14* नागपुर-पुणे हाइवे पर एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकराई बस, बीच में से कट गई; 13 लोग घायल

*15* MP के कूनो में चीते के शावक की मौत, ज्वाला के शावक ने बड़े बाड़े में दम तोड़ा; दो महीने में चार चीतों ने दम तोड़ा

*16* मामुली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद,

Comments