शाम की खास खबरें
1* पीएम मोदी आज पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 8,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात
*2* 9 साल में PM मोदी ने मजबूत विदेश नीति से लिखी भारत की नई कहानी, दुनिया भर के देश दोस्ती को आतुर
*3* किरेन रिजिजू से छीना गया कानून मंत्रालय, अर्जुन राम मेघवाल को मिली जिम्मेदारी,किरेन रिजिजू अब भू-विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे।
*4* रिजिजू से कानून मंत्रालय की गद्दी छिनते ही विपक्षी वार शुरू, कहा- कानूनों के पीछे का विज्ञान समझना
*5* डीके अड़े थे, फिर एक सोनिया ने लगाया कॉल, रात की पूरी कहानी, रात 2 बजे सब तय, डीके के बिना कोई फैसला नहीं लेंगे सिद्धारमैया
*6* शिवकुमार ने खुद बताया क्यों स्वीकारा डिप्टी सीएम का पद, बोले- कई बार बर्फ को टूटना पड़ता है.
*7* डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस सांसद डीके सुरेश बोले - मैं खुश तो नहीं हूं,मगर पार्टी के हित में सभी को फैसला करना होगा स्वीकार,लेकिन आगे देखेगे
*8* कर्नाटकः शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे विपक्षी दलों के नेता, कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम, सिद्धरमैया को आज चुना जाएगा विधायक दल के नेता
*9* डीके शिवकुमार ने अपनी,सिद्धारमैया और खरगे के साथ एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा कि कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारे लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इसकी गारंटी देने के लिए एकजुट हैं
*10* अंतर्कथा: कल तक मुख्यमंत्री बनने के लिए अड़े शिवकुमार से सोनिया ने ऐसा क्या कहा कि डिप्टी सीएम पर मान गए
*11* CM सलाहकार बोले- नाखून कटा शहीद बनना चाह रहे पायलट, कहा- आंदोलन का कोई सियासी असर नहीं, उसे कोई गंभीरता से नहीं ले रहा
*12* कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह-प्रभारी अमृता धवन के अजमेर आने से पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के गुटों में भिड़ंत हो गई। गहलोत और पायलट समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच विवाद इतना बढ़ा कि बैठक स्थल से माइक-साउंड आदि सामग्री हटा ली गई।
*13* तमिलनाडु में 'जल्लीकट्टू' जारी रहेगा, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में बैलगाड़ी दौड़ को भी दी इजाजत
*14* सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका, पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' से बैन हटाया
*15* जाति आधारित गणना पर नीतीश सरकार को फिर झटका, पटना हाईकोर्ट के आदेश पर SC ने रोक लगाने से किया इनकार
*16* "झुलसाने वाली लू और भयंकर गर्मी से आने वाले सालों में कोई राहत नहीं मिलने वाली। उलटा, तापमान में इजाफे की आशंका है। अगले पांच साल को लेकर मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी"
*17* "(WMO) ने बुधवार को कहा कि अगले पांच सालों के दौरान दुनियाभर के तापमान में इजाफा होगा। यानी 2023-2027 के बीच के पांच साल दुनिया में अब तक के सबसे गर्म 5 साल साबित होने वाले हैं। WMO के अनुसार, इन्हीं में से किसी एक साल में सबसे ज्यादा गर्मी का रेकॉर्ड भी टूट जाएगा"
*18* आसमान से आग की बारिश,भीषण गर्मी, अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं
*19* पाकिस्तानी आर्मी ने पूर्व पीएम इमरान खान को पाकिस्तान छोड़ने का ऑफर दिया है. सेना ने कहा कि देश नहीं छोड़ा तो आर्मी एक्ट का सामना करने के लिए तैयार रहो
*20* फिर टूट सकता है पाकिस्तान! इमरान खान की चेतावनी- तबाही की तरफ बढ़ रहा देश
*21* बढ़त के बाद फिर निचे गिरा शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
Comments
Post a Comment