शाम की खास खबरें


*1* "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100वें एपिसोड के लिए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, आपने मिले लाखों पत्रों को पढ़कर मैं बहुत भावुक हुआ. मन की बात एक पर्व बन गया
*2* मन की बात का 100वां एपिसोड, PM बोले- यह कार्यक्रम नहीं, मेरे लिए आस्था-पूजा और व्रत है; जनता के चरणों में प्रसाद की थाल है
*3* 'तीन अक्टूबर 2014 को विजया दशमी का वो पर्व था और हम सबने मिलकर विजया दशमी के दिन 'मन की बात' की यात्रा शुरू की थी। विजया दशमी यानी, बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व, ‘मन की बात’ भी देशवासियों की अच्छाइयों का सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है:पीएम मोदी
*4* प्रधानमंत्री ने इस दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर कश्मीर के मंजूर और हरियाणा के सुनील जगलान तक का जिक्र किया। पर्यावरण से लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और अमृतकाल तक की बात कही। 
*5* जमानत पर बाहर कांग्रेस का शाही परिवार, दे रहे उपदेश'- कर्नाटक में पीएम मोदी की हुंकार
*6* पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना साधते हुए कहा, इतनी बढ़ी संख्या में आपका यहां आना आज कांग्रेस और JDS दोनों की नींद उड़ाने वाला है, विकास में ये दोनों पार्टियां सबसे बड़ा रोड़ा हैं. कांग्रेस और JDS मिलकर चाहे जितना खेल लें लेकिन कर्नाटक की जनता उन्हें क्लीन बोल्ड करने जा रही है
*7* मोदी बोले- कांग्रेस मेरी तुलना सांप से कर रही, वह भगवान शिव के गले की शोभा होता है और मेरे लिए जनता ही शिव है
*8* लुधियाना में गैस लीक, 2 बच्चों समेत 11 की मौत, मरने वालों में 5 महिलाएं, रिहायशी इमारत में रिसाव के बाद 12 लोग बेहोश
*9* कोरोना एक्टिव केस 50 हजार से कम हुए, 15 दिन बाद आई कमी; 5,874 नए मामले, 25 मौतें; 20 दिन बाद डेली केस 6 हजार से कम
*10* "राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं मगर उनके पार्टी के अध्यक्ष जहर उगल रहे हैं, वो जहरीले सांप की बात कर रहे हैं। इससे समझ में आता है कि राहुल गांधी किस तरफ जा रहे हैं और उनकी पार्टी किस तरफ जा रही है। राहुल गांधी कुछ ऐसा बोल रहे हैं जिसमें पार्टी विश्वास नहीं करती। कांग्रेस का आदत लोगों को गाली देना है,।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण"
*11* जम्मू-कश्मीर में तड़के 5:15 पर महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई
*12* सत्ता में आने से पहले कहा था दो कमरों के मकान में रहेंगे, अब फूंक दिए 45 करोड़,' कांग्रेस का CM केजरीवाल पर वार
*13* माली आंदोलन को लेकर गहलोत सरकार से सचिन पायलट की अपील, हल निकालने का किया आग्रह
*14* पहले पंखा-कूलर बेचें या छाता... राजस्थान में हुई बारिश से मौसम कूल-कूल; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज
*15* सुप्रीम कोर्ट में दायर SEBI की अर्जी में कथित गड़बड़ी का कोई परिणाम नहीं"- अडाणी समूह
*16* आईपीएल में आज दो मुकाबले, चेन्नई का मुकाबला पंजाब से, राजस्थान से दो-दो हाथ करेगी मुंबई

Comments