शाम की खास खबरें


*1* देश को पहली वाटर मेट्रो मिली, मोदी ने पहले डिजिटल साइंस पार्क की नींव रखी, केरल को दी पहली वंदे भारत
*2* केरल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली, PM ने हरी झंडी दिखाई; देश को पहली वाटर मेट्रो और डिजिटल साइंस पार्क भी दिया
*3* कोविड-19 केस में गिरावट: देश में पिछले 24 घंटो में संक्रमण के 6,660 नए मामले दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63,380.
*4* सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पड़ोसी से जुड़ना मुश्किल : एस. जयशंकर
*5* अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर होगी',कर्नाटक में अमित शाह का बयान
*6* कांग्रेस में नेताओं का अकाल- कर्नाटक में बोले अमित शाह, बागलकोट रैली में कहा- BJP से आए हुए नेताओं के दम पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस
*7* कर्नाटक में बोले अमित शाह- राज्य में खत्म किया मुस्लिम आरक्षण, भाजपा सरकार को वोट बैंक का लालच नहीं
*8* दो दिन के कर्नाटक दौरे पर प्रियंका गांधी, मैसूर में रोड शो करेंगी और चामराजनगर में महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगी
*9* बोम्मई सरकार ने आपको लूटा, कर्नाटक में बोलीं प्रियंका, भाजपा ने अपने धनबल से पलट दी JDS-कांग्रेस की सरकार
*10* पहलवानों की अर्जी पर शुक्रवार को होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया
*11* 'गंभीर मामला...', पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, WFI चीफ पर यौन उत्पीड़न का है आरोप
*12* मन की बात 100 एपिसोड : कांग्रेस का आरोप अडानी और चीन के मुद्दे पर 'मौन की बात' करते हैं पीएम मोदी
*13* पवार साहब ने कहा है, मतलब गहरा होगा; NCP चीफ के बयान पर BJP का ध्यान, हालांकि खुद पवार अपने बयान पर सफाई दे चुके हैं
*14* NCP में कलह, उद्धव की चिंता, शिंदे सरकार की धड़कनें बढ़ीं; सुप्रीम कोर्ट पर टिकीं नजरें
*15* पायलट के अनशन से हुई फजीहत, अब सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया को दे दी नसीयत, मिडिया को लोगों को लड़वाना नहीं चाहिए
*16* रतन टाटा को मिला आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' से किए गए सम्मानित
*17* ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से की गई, सीएम धामी ने भी की पूजा-अर्चना.
*18* विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम घोषित, अजिंक्य रहाणे की 15 महीने बाद हुई वापसी

Comments