29 अप्रैल 2023 के मुख्य समाचार
*1* कर्नाटक में पीएम मोदी का तूफानी दौरा, दो दिन में छह जनसभा और दो रोड शो में होंगे शामिल
*2* खरगे ही नहीं गांधी परिवार को है PM का अपमान करने की आदत, कर्नाटक में कांग्रेसियों पर बरसे शाह
*3* कर्नाटक चुनाव में 'जहरीले सांप' और 'विषकन्या' की एंट्री, क्या बदलेगा नफा-नुकसान का गणित?
*4* राहुल गांधी- मौजूदा भाजपा सरकार को चोरी की सरकार बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल ने विपक्षी दलों के विधायकों को खरीदा है। उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक में सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारी पार्टी को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता
*5* कर्नाटक: भाजपा के बाद अब कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, शाह और योगी के प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की.
*6* मोदी सरनेम मामले में सजा पर रोक लगाने से सूरत कोर्ट के इनकार करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका लगाई है जिस पर अब एक नए जज आज सुनवाई करेंगे।
*7* सी वोटर सर्वे:राहुल गांधी को राहत नहीं मिली तो क्या प्रियंका गांधी होंगी कांग्रेस का PM चेहरा ? 43 फीसदी लोगों ने प्रियंका गांधी के नाम पर मुहर लगाई, जोकि इस रूप में चौंकाने वाला है कि वह पीएम पद के लिए राहुल गांधी से ज्यादा पसंद की जा रही हैं.
*8* नफरत भरे भाषण देने वालों पर केस दर्ज करने में न हो देरी'- सुप्रीम कोर्ट की राज्यों को चेतावनी
*9* भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उन्हें अपने कर्म पर भरोसा है. वहीं प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह को जेल में डालने की मांग की है
*10* आत्मनिर्भर भारतः वायुसेना प्रमुख चौधरी ने कहा-राष्ट्र निर्माण की दिशा में शुरू किए गए परिवर्तन में कर्मियों की सक्रिय भागीदारी बेहद अहम
*11* मौजूदा राजनीतिक विमर्श में सौहार्द की कमी, बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
*12* कई लोग लूटते थे और फिर छाती चौड़ी करके चलते थे, योगी बोले- माफियाओं को उठा-उठा कर हमने जेल के अंदर बंद कर रखा है.
*13* शिवसेना की प्रॉपर्टी शिंदे गुट को ट्रांसफर नहीं होगी, सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी खारिज करते हुए याचिकाकर्ता से कहा- आपका क्या हक बनता है?
*14* केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM को रावण कहा, गहलोत बोले- गजेंद्र सिंह जेल जा सकता है, भाजपा मुझ पर पत्थर फेंके, उनसे स्कूल-अस्पताल बनाऊंगा
*15* 'मैंने भैरोंसिंह की सरकार गिराने में सहयोग नहीं किया', गहलोत बोले- वसुंधरा ने उसी लाइन पर बात कही तो क्या गलत किया?
*16* अगले 5 दिनों में 14 राज्यों में बारिश का अलर्ट, एमपी-राजस्थान में 50 kmph की रफ्तार से चलीं हवाएं; ओले गिरने की आशंका
*17* स्टोइनिस-मेयर्स की बदौलत लखनऊ ने IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया, पंजाब को 56 रन से दी शिकस्त
Comments
Post a Comment