मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर की घटना की जानकारी ली


10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए दिए 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में कुछ श्रद्धालुओं के फँसे होने की घटना पर तत्काल संज्ञान लिया।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर घटना की विस्तृत जानकारी लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में हैं। घटना के तुरंत बाद श्रद्धालुओं को निकालने के प्रयास प्रारंभ किए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संदेश में कहा कि - "बावड़ी से दोपहर तक 10 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। शेष लोगों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।


Comments