28 मार्च 2023 के मुख्य सामाचार
🔸राहुल गांधी अयोग्यता मामलाः मल्लिरार्जुन खरगे के घर पर हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक,
कुछ मुद्दों पर बनीं सहमति
🔸अमृतपाल की नेपाल में छुपे होने की आशंका, भारतीय दूतावास ने लिखी चिट्ठी- भागने की कोशिश करे तो गिरफ्तार करें
🔸पूर्व CM येदियुरप्पा के घर पर हमला, बंजारा समुदाय का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
🔸'नहीं होगी शादी की उम्र समान', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका...कहा- संसद तय करे
🔸अतीक अहमद की वैन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची, सामने आ गई थी गाय, मौके पर ही मौत
🔸US Shooting: अमेरिका के स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी से 7 बच्चों की मौत, पुलिस ने महिला शूटर को मार गिराया
🔸सावरकर पर राहुल के बयान से सियासत तेज, खरगे के डिनर से उद्धव गुट का बायकॉट, दो धड़ों में बंटी MVA
🔸ISRAEL: हिंसक विरोध और हड़ताल के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार के काम को रोकने की घोषणा की
🔸LAC Conflict: सेना प्रमुख मनोज पांडे का चीन को साफ संदेश, सीमा पर अब घुसपैठ हुई तो देंगे करारा जवाब
🔸कर्नाटक में बीजेपी विधायक विरुपक्षप्पा अरेस्ट, करोड़ों रुपये की नकदी घर से हो चुका है बरामद, लोकायुक्त रेड में बेटा रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
🔸येदियुरप्पा के घर-ऑफिस पर बंजारा व भोवी लोगों ने किया पथराव-तोड़फोड़, धारा 144 लागू, गुस्से की वजह बना आरक्षण
🔸भारत में लिथुआनिया की राजदूत डायना मिकेविसीन ने सीखी संस्कृत और हिंदी, बोलीं- पूरा इंटरव्यू दे दूंगी
🔸"बिलकिस बानो के 11 दोषियों को रिहा करने के आधार का दस्तावेज लाइए": SC का केंद्र को नोटिस
🔸फिर टेंशन बढ़ा रहा है कोराना ! 10 और 11 अप्रैल को देशभर में होगा मॉक ड्रिल, केंद्र ने लिया फैसला
🔸दिल्ली में BJP रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे PM:पार्टी की बड़ी बैठकों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा
🔸उमेश पाल किडनेपिंग केस में 17 साल बाद आएगा फैसला:अतीक-अशरफ पर 364A धारा भी लगी; इसमें दस साल कैद से फांसी तक का प्रावधान
🔸आकांक्षा दुबे की मां का बड़ा आरोप, बोलीं-सिंगर समर और उसके भाई ने कराई हत्या!
🔸सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस
🔸Kuno Palpur National Park: नामीबिया से कूनो पार्क लाई गई मादा चीता साशा की मौत
🔸मेरे लिए नारे मत लगाओ, केंद्रीय योजनाओं के होडिर्ंग्स लगाओ : राजस्थान के नए भाजपा अध्यक्ष
🔸भारत में एससीओ की बैठक में शामिल होने को लेकर आपस में सलाह कर रहा हे पाकिस्तान : खबर
🔸'मानव बलि' के विरोध में कोलकाता के कुछ हिस्से में हिंसक प्रदर्शन
Comments
Post a Comment