पुलिस महकमे को मिलेगी दस फीसदी अधिक राशि

 भोपाल अपूर्व चतुर्वेदी प्रदेश का बजट आने में अब एक दिन का समय रह गया है, ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि इस बार शिवराज सरकार पुलिस महकमे को बीते साल की तुलना में दस फीसदी अधिक बजट देगी। यह बड़ी हुई राशि विभाग द्वारा नए वाहनों की खरीदी के साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए आवास बनाने में खर्च की जाएगी। इस वृद्धि की वजह से माना जा रहा है कि इस बार बजट में सरकार विभाग को 9800 करोड़ का बजट दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश के गृह विभाग को इस बार बीते साल की तुलना में तीन हजार करोड़ से अधिक रकम मिलेगी। इसकी वजह है हुडको और नए वाहनों की खरीदी की मंजूरी राज्य सरकार द्वारा पहले ही प्रदान कर  दिया जाना। गृह विभाग ने पीएचयू से डिमांड रिपोर्ट मिलने के बाद विा विभाग को जनवरी में ही रिपोर्ट भेज दी थी। दरअसल राज्य सरकार ने बड़े शहरों की तर्ज पर छोटे जिलों में भी ट्रैफिक नियंत्रित करने का फैसला किया है। इसके लिए ट्रैफिक उपकरण और सीसीटीवी कैमरों के लिए अतिरिक्त फंड दिया जाएगा। पुलिस कर्मियों के वेतन और भो में भी वृद्धि की गई है। महिला शाखा और ऊर्जा डेस्क को प्रदेश भर में लागू करने के लिए 300 करोड़ की मांग की गई है। प्रशासन, ट्रेनिंग, स्पेशल पुलिस, जिला पुलिस, रेल जेल महकमे को भी मिलेगें 700 हजार करोड़ इधर, जेल विभाग के भी बजट में बढ़ोतरी की जाएगी। पिछले साल 560 हजार करोड़ रुपए का राज्य सरकार ने बजट जारी किया था। इस साल 2023-24 में 700 हजार करोड़ रुपए के पार हो जाएगा। जेल विभाग ने जेल सुरक्षा, खुली जेल, बंदियों के लिए योजनाएं और जेल व्यवस्थाएं के लिए बजट बढ़ाने की डिमांड गृह विभाग को भेजी है। जेलों में कैदियों की भीड़ कम करने के लिए पांच जेल बनाने के लिए फंड मांगा गया है। वहीं केंद्रीय जेलों के सुधार के लिए भी 100 करोड़ से अधिक खर्च होगा। इसके अलावा परिवहन, हथियार व किराया अन्य खर्चों में भी वृद्वि होगी। पुलिस, पुलिस वेलफेयर, एडवांस टेनोलॉजी, एफएसएल, होम गार्ड, वाहन खरीदी को प्राथमिकता में रखा गया है। केंद्र से मिलेगी राशि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, हाइवे सियोरिटी, नारकोटिस विंग, सीसीटीएनएस स्टेट साइबर, नई भर्ती, अवार्ड और शहरों की सुरक्षा के लिए केंद्र से भी बजट मिलेगा। इसलिए राज्य सरकार भी इसी हिसाब से इन मदों में फंड देगी। बता दें कि पिछले साल गृह विभाग को 9452 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया 

Comments