28 फरवरी, 2023 आज के मुख्य समाचार
28 फरवरी, 2023 आज के मुख्य समाचार क्राइम रिपोर्टर याकूब खान
मुख्य समाचार*
*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में दो हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया*
*◼️राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई प्रौद्योगिकी के माध्यम से देश की कला, परंपरा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर बल दिया*
*◼️नागालैंड विधानसभा चुनाव में अब तक 83 प्रतिशत से अधिक और मेघालय में लगभग 75 प्रतिशत मतदान की खबर*
*◼️सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं से जुडी अफवाहों और फर्जी सूचनाओं से लोगों को सतर्क रहने को कहा*
*◼️केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने गंगटोक में बजट आउटरीच कार्यक्रम में कहा- सरकार सुनिश्चित करेगी कि कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे*
*🇮🇳राष्ट्रीय*
*◼️नीट-पीजी परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार पांच मार्च को*
*◼️दूरसंचार विभाग का अगले वर्ष जनवरी तक स्टार्ट-अप और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों को देश में ही निर्मित 5जी टेस्ट बेड निशुल्क उपलब्ध कराने का प्रस्ताव*
*◼️भारत के महालेखा नियंत्रक ने कहा - भारत की नीली अर्थव्यवस्था सकल घरेलू उत्पाद बढ़ाने वाला मुख्य घटक बन सकती है*
*◼️केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा - जहां भी आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का मौका मिला, कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हुई*
*◼️प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️सोमवार को दक्षिणी तुर्किए में 5 दशमलव 6 तीव्रता का भूकंप आया*
*◼️यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर को पद से हटाया*
*◼️नेपाल में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर टास्क फोर्स का गठन*
*◼️नेपाल में भारत के राजदूत ने काठमांडू में भारत सरकार के वित्तीय सहायता से निर्मित मदन भंडारी मेमोरियल कॉलेज, कॉलेज प्रबंधन समिति को सौंपा*
*🏏खेल जगत*
*◼️भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच पहली मार्च से इंदौर में खेला जाएगा*
*🇦🇶राज्य समाचार*
*◼️भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की*
*◼️विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम.वी गंगाविलास के पर्यटकों ने असम के सुप्रसिद्ध स्मारकों और महलों को देखा।*
*◼️केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने जल-जंतु रोगों और आनुवंशिक सुधार कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय निगरानी कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ किया*
*◼️जनजातीय मामलों की केन्द्रीय राज्यमंत्री ने मिजोरम के लुंगलेई में मारा जनजातीय गर्ल्स होस्टल का उद्घाटन किया।*
*◼️बिहार के राज्यपाल ने कहा - उनकी सरकार न्याय के साथ विकास एजेंडे पर कार्य कर रही है।*
*💰 व्यापार जगत*
*◼️दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 185 रुपये कमजोर हुआ, चांदी भी 798 रुपये सस्ती हुई*
Comments
Post a Comment